जरूरत मंद विधवाओं को आजीवन पेंशन लाभ। हमारे देश में जितनी भी विधवा माताएं और बहनें है,उन माताओं और बहनों का कोई सिक्योरिटी नहीं होता,इसलिए महिला शक्ति ने उनकी सिक्युरिटी इस साल (2020)में ली है। उन माताओं और बहनों को महिला शक्ति ये पांच चीजें उपलब्ध करा रही है।